Monday, February 14, 2011

इतना पैसा था कि ठिकाने लगाने में लग गए 18 दिन!


जनता के भारी विरोध के बाद मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने भले ही अपनी गद्दी छोड़ दी, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो काफी चौंकाने वाली है। आर्थिक लेन देन के मामलों पर नजर रखने वाली पश्चिमी देशों की एसेंजियों का कहना है कि हुस्नी मुबारक को अपनी अकूत दौलत ठिकाने लगाने में करीब 18 दिन का वक्त लग गया। और अपनी गद्दी पर बिताए आखिरी 18 दिनों में मुबारक ने सिर्फ और सिर्फ अपने पैसों को ठिकाने लगाने का काम किया।इन एजेंसियों ने यह खुलासा भी किया है कि मुबारक ने अपने पैसों को कुछ विदेशी बैंकों में लगाया है। इसके अलावा इन पैसों को मुबरक ने लंदन, न्यूयार्क, पेरिस और बेवरले हिल्स में प्रॉपर्टी खरीदने और सोने में भी निवेश के लिए इस्तेमाल किया है। खबर यह भी कि मुबारक ने अपने पैसों का बड़ा हिस्सा लंदन के बैंकों में जमा किया है।आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को ही स्विट्ज़रलैंड की अथॉरिटी की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया था कि वो स्विस बैंक में मुबारक और उनके परिवार के लोगों के मौजूद खातों को ‘फ्रीज’ कर रही है। अब ऐसा ही दबाव लंदन के कमर्शियल बैंकों पर भी बनाया जा रहा है।अनुमान के मुताबिक हुस्नी मुबारक को दुनिया का सबसे अमीर शख्स बताया जा रहा है। अगर उनकी कुल संपत्ति की गणना की जाए तो मुबारक की कुल संपत्ति तकरीबन 70 अरब डॉलर बैठती है। जबकि आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मैक्सिकों के व्यवसायी कर्लोस स्लिम हैं जिनकी कुल संपत्ति 53.5 अरब डॉलर है दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स हैं जिनकी कुल संपत्ति 53 अरब डॉलर है।

0 comments:

Post a Comment