स्वीडन। सबवे सिस्टम (मेट्रो रेलवे) ने इसे नया नाम दे दिया है। इस अंडरग्राउंड ट्रांजिट सिस्टम को अंडरग्राउंड आर्ट मूवमेंट कहा जा सकता है। इस सिस्टम के 100 में से 90 स्टेशन्स को 140 कलाकारों ने मिलकर सजाया है। लोग इसे दुनिया की सबसे लंबी कला प्रदर्शनी कहने लगे हैं। हर स्टेशन की दीवारें शानदार पेंटिंग्स, पोस्टर और मूर्तियों से सजी हुई हैं। जमीन के भीतर खोदी गई इन सुरंगों की दीवारों पर कलाकारों ने मूर्तियां तराशी हैं। इन इंद्रधनुषी रंगों वाली पेंटिंग्स में ज्यादातर मॉडर्न आर्ट हैं। यात्रियों को सही दिशा दिखाने वाले तीर भी अलग-अलग डिजाइनों में बनाए गए हैं।ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर कंपनी एसएल के अनुसार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए पब्लिक आर्ट यहां की पुरानी परंपरा है। यहां सिर्फ पेंटिंग्स और मूर्तियां ही नहीं हैं, स्कैंस्टल मेट्रो स्टेशन पर 2004 से कला फिल्में भी दिखाई जा रही हैं। एसएल के अनुसार इस आर्ट का वेदर प्रूफ और वॉशेबल होना जरूरी है। इस तरह स्टेशन्स को सिर्फ सजाया ही नहीं जाता है। इससे यात्रियों को अपना रास्ता तलाशने में मदद भी मिलती है और अपराध भी कम होते हैं। उनकी वेबसाइट पर कहा गया है कि कला ने हर स्टेशन को अलग पहचान दी है, इससे यात्रियों का एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन का सफर खास हो जाता है।
0 comments:
Post a Comment