Wednesday, February 16, 2011

इजिप्ट के जश्न में टेलिविजन पत्रकार का यौन शोषण


न्यू यॉर्क।। इजिप्ट में हाल के विरोध प्रदर्शनों के दौरान दुराचार और मारपीट की शिकार सीबीएस न्यूज की एक महिला पत्रकार अमेरिका के अस्पताल में इलाज करवा रही हैं।सीबीएस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार को जब इजिप्ट के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने सत्ता छोड़ी, लारा लोगन तहरीर चौराहे पर मौजूद थीं। उसी वक्त जश्न के दौरान लारा, उनके दल और सुरक्षाकर्मियों को खतरनाक तत्वों ने घेर लिया। नेटवर्क का कहना है कि तकरीबन 200 से ज्यादा उन्मादियों ने उन्हें घेर लिया।सीबीएस ने बताया कि अफरा-तफरी के आलम में लारा अपने साथियों से बिछड़ गईं और प्रदर्शनकारियों के बर्बर यौन हमले और मारपीट का शिकार बनी। उन्हें महिलाओं के एक समूह और इजिप्ट के करीब 20 सैनिकों ने बचाया। बाद में अपने समूह के लोगों से मिलने के बाद लारा शनिवार को अमेरिका लौट आईं।इस हमले से एक हफ्ते पहले लारा और उनके दो साथियों को इजिप्ट की सेना ने एक दिन के लिए हिरासत में रखा था। इसके बाद लारा अमेरिका लौटी थीं और मुबारक के सत्ता छोड़ने पर दोबारा इजिप्ट गई थीं।गौरतलब है कि इजिप्ट में चले इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक लगभग 140 पत्रकार हमलों का शिकार हो चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment