बढ़ती उम्र के साथ ज्यादातर लोगों को यह चिंता सताने लगती है कि उनका सेक्स लाइफ खत्म हो जाएगा। लेकिन शिकागो यूनिवर्सिटी के नेशनल ऑपनीयन रिसर्च सेन्टर के शोधकर्ता के अनुसार यौन-संबंधो का आनंद उठाने की चाहत बढ़ती उम्र के साथ नही बदलती है।डॉक्टर डेनिस का कहना है कि यह केवल एक सामाजिक धारणा है कि उम्र बढ़ने के साथ यौन-संबंधो की चाहत कम हो जाती है। 57-85 साल के लोगों पर किए गए इस अध्ययन में ज्यादातर लोगों ने बताया कि वे बढ़ती उम्र के बाद भी यौन-संबंधो के मामलों में सक्रिय हैं।वहीं प्रोफेसर टेसिर लिन्डू का कहना है कि यही नहीं लोग मरते दम तब साथी के साथ रहना पसंद करते हैं तथा इनकी चाहत महिलाओं से ज्यादा होती है। शोधकर्ताओं के अनुसार 75-85 साल की उम्र में भी यौन-संबंध का आनंद लिया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment