Monday, February 14, 2011

मुबारक की संपत्ति खाड़ी देशों में स्थानांतरित


न्यूयार्क। खबरों के मुताबिक मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने यूरोपीय बैंकों से अपने परिवार की संपत्तियों का स्थानातरण खाड़ी देशों की बैंकों में करा लिया है। स्विस अधिकारियों द्वारा उनके विदेशी खातों को जब्त करने के लिए कदम उठाए जाने के बाद हुस्नी की तरफ से यह कदम उठाया गया।सरकारी ईरानी चैनल प्रेस टीवी ने एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के हवाले से बताया कि हमें मुबारक परिवार के साथ कुछ आवश्यक बातचीत की जानकारी है, जिसमें संपत्ति बचाने की बात की गई। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि उनके वित्तीय सलाहकारों ने कुछ धन का स्थानातरण किया है। यदि ज्यूरिक में उनका धन है तो वह अब वहा से जा सकता है।चैनल के अनुसार माना जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ने एक संपदा अरब देशों में स्थानातरित कर दी है। इन देशों में संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब शामिल हैं। स्विस अधिकारियों ने उनके बैंक खातों को जब्त करने की घोषणा की थी, जिसके बाद ए खबरें आई हैं। मुबारक की संपत्ति को लेकर अफवाह हैं कि यह करीब 70 अरब अमेरिकी डालर की है। हालाकि न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी पारिवारिक संपत्ति को दो से तीन अरब डालर के बीच आका है।अखबार की खबर के अनुसार शुक्रवार को मुबारक के इस्तीफे के कुछ घटों के भीतर स्विस अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति, उनके परिवार या अन्य किसी करीबी सहयोगी के स्विट्जरलैंड में सभी बैंक खातों का पता लगाने और उन्हें जब्त करने का आदेश दिया था। मुबारक के पद से हटने के बाद उनके बैंक खातों की जाच की माग बढ़ती जा रही है और मिस्र में विपक्षी नेताओं ने इसमें पूरी तरह पड़ताल का दबाव बनाया है।मिस्र में विपक्षी समूह नेशनल एसोसिएशन फार चेंज के प्रमुख जार्ज इशाक ने कहा कि अब हम सभी फाइलों को खोलेंगे। हम हर चीज की जाच करेंगे। जिनमें मंत्रियों के परिवार, राष्ट्रपति का परिवार, सब शामिल होंगे। आलोचकों का कहना है कि 1990 के दशक में मिस्र की अर्थव्यवस्था के निजीकरण के बाद मुबारक के परिवार और अन्य प्रतिष्ठित परिवारों की देश की संपदा और नए व्यापारिक उपक्रमों में हिस्सेदारी रही।

0 comments:

Post a Comment