दुनिया भर में ड्रग तस्करी के लिए बदनाम कोलंबिया में सेना के हाथ बड़ी सफलता लगी है। खबर है कि यहां सेना ने ड्रग तस्करी में लगी एक पनडुब्बी को अपने कब्जे में लिया है।कोलम्बिया में अपने तरह का यह पहला मामला है जब ड्रग तस्करों की जांच के दौरान पूरी की पूरी पनडुब्बी ही हाथ लगी हो। इस पनडुब्बी को सेना ने कोस्ट ऑफ़ मेक्सिको के पास से अपने कब्जे में लिया है।आपको बता दें कि यह 99 फुट लंबी पनडुब्बी एक बार में आठ टन ड्रग्स ले जा सकती है। इस पनडुब्बी में एक साथ छह लोगों के रुकने की व्यवस्था है।बहरहाल सेना की रेड के वक़्त यहां कोई तस्कर नहीं मिला सो इस पनडुब्बी को ही जब्त कर लिया गया।
0 comments:
Post a Comment