
हेलसिंकी। साथ जिएंगे साथ मरेंगे की कसमें और वादे तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन ऐसा होता हुआ शायद ही आपने कभी सुना या देखा हो।हेलसिंकी में दो भाई एक साथ पैदा हुए यानि जुडवां और 71 साल बाद एक ही दिन, एक ही सडक पर, एक ही तरह से और एक ही तरह की गाडी से मौत के शिकार हुए। फर्क बस इतना था कि दोनों की मौत में दो घंटे का अंतराल था।पुलिस का कहना है कि - ये अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है कि दोनों भाइयों के पैदा होने से मरने तक के दिन, तारीख और जगह में इतनी समानता है। चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों की मौत ट्रक से टकराने से हुई, बस मौत के समय में दो घंटे का फर्क है।



0 comments:
Post a Comment