अगर जूते पहनने के बाद उतारने पर आपके पैरों में से बदबू आती है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब ऐसा जूता आया है, जिसको उतारने के बाद आपके पैरों से बदबू नहीं आएगी। अमेरिका की एक कंपनी ने ये जूते बनाए हैं।स्टैरी शू, अल्ट्रा वॉयलेट लाइट की मदद से उस बैक्टीरिया को खत्म करता है, जिनकी वजह से बदबू आती है। यह 45 मिनट में बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया 99.9 पर्सेंट तक खत्म कर देंगे। इन जूतों में डिवाइस लगा है, जो जब तक चालू रहता है जब तक पैरों में पसीने की वजह से पैदा हुई बदबू खत्म नहीं हो जाती।
0 comments:
Post a Comment