आतंकी ओसामा बिन लादेन और अल जवाहिरी यदि पकड़े गए तो उन्हें गुआंतानामो जेल में रखा जाएगा। सीआईए (सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी) प्रमुख लिओन पनेटा ने संसदीय बैठक में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि अल कायदा के नेताओं को कैद में रखने की योजना तैयार की गई है।दोनों को शायद पहले सैन्य क्षेत्र बागाराम ले जाया जाएगा और उसके बाद उन्हें इस जेल में भेज दिया जाएगा। बताया गया कि दुनिया के सबसे ज्यादा वांछित आतंकी इस समय पाक में हैं।और सुरक्षा एजेंसियों के कारण काफी दबाव में हैं।उल्लेखनीय है कि गुआंतानामो जेल पहली बार चर्चा में तब आई थी जब वहां कैद इराकी आतंकियों को अमेरिकी सैनिकों द्वारा उत्पीड़ित करने की तस्वीरें प्रकाशित हुई थीं। यह जेल क्यूबा के पास एक समुद्री टापू पर है।
0 comments:
Post a Comment