Friday, February 18, 2011

ब्रिटेन भागा मुबारक का परिवार,.....


लंदन.मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का परिवार ब्रिटेन भाग गया है। अंग्रेजी वेबसाइट "द सन" की हालिया रिपोर्ट के अनुसार होस्नी मुबारक का परिवार उनके बड़े बेटे जमाल के नेतृत्व में ब्रिटेन रवाना हो गया है।खबर है कि मुबारक का लंदन में 8.5 मिलियन पौंड कीमत का एक आलीशान महलनुमा घर है जहां उनका परिवार रहेगा। द सन की रिपोर्ट के अनुसार जमाल को कुल 97 बड़े बैग्स के साथ परिवार सहित एयरपोर्ट से जाते देखा गया है।जमाल का पश्चिमी लंदन के नाइट्सब्रिज में छह मंजिला एक आलीशान घर है। वहीं ब्रिटेन में रह रहे मिस्र समुदाय के लोगों में यह चर्चा है कि जल्द ही अपदस्थ राष्ट्रपति होस्नी मुबारक और उनकी पत्नी भी यहां (ब्रिटेन) आ सकती है।वेबसाइट के अनुसार हीत्रो हवाई अड्डे पर मुबारक परिवार का सामान ले जाने वाले एक व्यक्ति ने भी मिस्र की पूर्व प्रथम महिला (होस्नी मुबारक की पत्नी) को देखा था।होस्नी मुबारक की पत्नी सुजैन (69) के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है।सुजैन, जमाल और उनके एक और बेटे अला पर हमेशा से ही अकूत धन संपदा इकठ्ठा करने का आरोप लगता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1981 से सत्ता में आने के बाद से होस्नी मुबारक ने लगभग 25 बिलियन पौंड्स की संपत्ति अर्जित की है।

0 comments:

Post a Comment