वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक तरीके से प्राप्त एक ऐसे प्रोटीन का पता लगाया है जो हड्डियों की कमजोरी से संबंधित रोग आस्टियोपोरोसिस में हड्डी का पुनर्निर्माण करके उसके उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उपचार का यह तरीका मौजूदा दवाओं से अलग होगा, जो केवल अस्थि क्षय को कम करती हैं।वैज्ञानिकों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सिडनी विश्वविद्यालय के एक दल ने प्रोटीन 'इंटरफेरोन गामा' पर एक दशक से अधिक समय तक अनुसंधान करने के बाद यह घोषणा की। यह प्रोटीन शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र और स्टेम कोशिकाओं द्वारा विकसित होता है और हेपेटाइटिस सी के उपचार के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।प्रोफेसर गुस्तावो डक के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने अनुसंधान किया। उन्होंने चूहों पर अपने परीक्षण किए जिसमें उनकी हड्डिया बढ़ गई और अस्थियों का क्षय कम हो गया।प्रोफेसर डक ने कहा, 'ऑस्टियोपोरोसिस के लिए पूरी तरह नई उपचार पद्धति के विकास में यह बड़ा कदम है, जो कि अस्थि क्षय रोकने के बजाय हड्डियों को दोबारा बनाने में मददगार होता है।उन्होंने कहा, 'हम हड्डियों के निर्माण से जुड़ी कोशिकाओं को और अधिक अस्थि निर्माण की दिशा में प्रेरित कर वास्तविक समस्या पर ध्यान दे रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment