Friday, February 18, 2011

प्यार पाना है तो करें इस नंबर पर डायल


वाशिंगटन। अगर आप भी प्यार का एहसास करना चाहते हैं तो बस अपना मोबाइल फोन उठाकर 5683 डायल करें। है ना काफी अजीब बात लेकिन सच भी क्योंकि जर्मनी में हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि मोबाइल फोन पर वे नंबर जिन्हें डायल करने पर ‘लव’ शब्द बनता हो, हमारे मन में प्यार की अनुभूति जागती है। जैसे कि 5 डायल करने पर एल, 6 पर ओ, 8 पर वी और 3 पर ई यानी ‘लव’ बनता है।वर्जबर्ग यूनिवर्सिटी की डॉ. साशा टोपोलिंस्की और उनके टीम ने इस अध्ययन के दौरान उन जर्मन शब्दों की एक सूची तैयार की, जिन्हें एक ही बार में फोन कीपैड पर टाइप किया जा सकता था। उन्होंने पहले सकारात्मक शब्दों को कीपैड पर टाइप किया, जैसे कि ‘लाइबी’ के लिए 54323। ‘लाइबी’ का अंग्रेजी में अर्थ लव है यानी कि 5683। इसी तरह ‘फ्रीयूंड’ के लिए 373863, ‘फ्रीयूंड’ को अंग्रेजी में फ्रेंड कहते हैं।इसी तरह उन्होंने ‘एंगेस्ट’ जैसे नकारात्मक शब्द के लिए 26478 डायल किया। ‘एंगेस्ट’ को डर कहते हैं। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को मोबाइल फोन देकर कुछ नंबर डायल करने को कहा गया, इन फोनों पर स्टिकर लगा इन पर लिखे अंग्रेजी के शब्द हटा दिए गए थे। नंबर डायल करने के बाद जब प्रतिभागियों से अनुभव पूछे गए तो ज्यादातर ने सकारात्मक शब्दों से संबंधित नंबर डायल करने पर सुखद एहसास की अनुभूति होने की बात कही।

0 comments:

Post a Comment