Friday, February 18, 2011

फेसबुक पर बच्चों को फांस रहा है सेक्स गैंग


लंदन। फेसबुक पर एक ऐसे गैंग का पता चला है जो बच्चों से दोस्ती कर उन्हे अनैतिक काम करने के लिए उकसाता है। यहां लगभग 16,000 स्टूडेंट्स को खत भेज कर ऐसे लोगों से आगाह रहने के लिए कहा गया है।
यूनाइटेड किंगडम में एक ऐसे आनलाइन सेक्स गैंग का पता चला है जो 12 से 15 वर्ष के बच्चों से पहले तो फेसबुक पर दोस्ती करता है। दोस्ती हो जाने के बाद ये गैंग उन बच्चों को लालच देकर घर से बाहर बुलाता है और फिर उन्हे शराब या ड्रग्स देकर सेक्स या ऐसी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करता है। पुलिस का मानना है कि पिछले तीन साल में लगभग बीस से ज्यादा स्कूली बच्चे फेसबुक या ऐसी ही इंटरनेट साइट पर ऐसे लोगों के शिकार हो चुके हैं। एक 13 वर्षीय बच्चे की मां का कहना है िहमें फेसबुक या ऐसी साइट्स पर बच्चों को जाने से रोकना चाहिए क्योंकि यहां वो ऐसे अनजान लोगों के जाल में फंस सकते हैं। ऐसे चेतावनी भरे पत्र टॉरक्वा, पेइंटन और टेगब्रिज के स्कूल में भेजे गये हैं। जेनी फॉकर जो कि चिल्ड्रेंस कैंपेन से सम्बन्ध रखते हैं, ने बच्चों को अकेले घर से बाहर न जाने की हिदायत दी है। इस घटना के सम्बन्ध में डिटेक्टिव इंसपेक्टर सिमोन स्नेल का कहना है कि पीड़ितों में ज्यादा संख्या लड़कियों की है लेकिन कुछ लड़के भी इसमें शामिल हैं। इस सम्बन्ध में एक 19 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

0 comments:

Post a Comment