Monday, February 14, 2011

और देखते ही देखते आपस में टकरा गए लड़ाकू विमान


बैंकाक.थाईलैंड और अमेरिका के बीच चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान सोमवार को अमेरिका द्वारा निर्मित थाईलैंड के दो एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में हताहतों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक थाई वायु सेना के प्रवक्ता एयर वाइस मार्शल मोनथोन सानचुकॉर्न ने कहा, "सुबह 10.20 बजे दो एफ-16 लड़ाकू विमानों से हमारा सम्पर्क टूट गया।"उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है। बैंकाक से लगभग 300 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में स्थित चैयाफूम प्रांत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।विमान में सवार दोनों पायलट थाइलैंड के थे। दोनों विमान वार्षिक रूप से आयोजित होने वाले कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास में शामिल हुए थे। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास अमेरिका और थाई सेनाओं के बीच होता है।

0 comments:

Post a Comment