Tuesday, February 15, 2011

गद्दी छोड़ने के बाद सदमे में है मुबारक


लंदन। मिस्त्र में 30 वर्षो तक सत्ता सुख भोगने वाले पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक गद्दी छोड़ने के बाद काफी सदमें है। उनके सदमे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह बहुत कमजोर हो गए है और अवसाद में हैं। एक बार तो वह गश खाकर गिर भी पड़े।मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक शर्म-अल-शेख के एक विला में रह रहे मुबारक अपने आपको निर्वासित महसूस कर रहे है। इस खूबसूरत शहर में रहने वाले लोगों की मानें तो मुबारक के अंगरक्षकों ने उन्हे बताया कि वह बिल्कुल अपाहिज की तरह हो गए है और चलने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ रही है।स्थानीय समाचार पत्र 'द डेली टेलीग्राफ' ने एक शिक्षक के हवाले से लिखा है कि मुबारक बहुत बीमार है। वे [अंगरक्षक] कह रहे हैं कि उन्हे कैंसर है।उल्लेखनीय है कि मुबारक मारीतिम जोली विला होटल के सबसे निचले तल पर रह रहे है। इस होटल के मालिक मिस्त्र के बहुत बड़े व्यवसायी हुसैन सलेम है। हुसैन को पूर्व राष्ट्रपति मुबारक का काफी करीबी माना जाता है। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक मुबारक बहुत बीमार है और होटल में एम्बुलेंस और चिकित्सकों को आते-जाते देखा जा सकता है। एक अन्य सुरक्षाकर्मी ने मीडिया को बताया कि वह बहुत अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। वह बहुत बीमार है।अमेरिका में मिस्त्र के राजदूत समेह शौकरी ने कहा कि संभवत: उनकी हालत बहुत खराब है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मेरे पास पार्याप्त जानकारी मौजूद नहीं है, इसलिए मैं किसी तरह का अनुमान लगाना पसंद नहीं करूंगा। उल्लेखनीय है कि मिस्त्र के दो समाचार पत्रों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति अवसाद में चले गए है और उन्होंने दवा लेने से भी इंकार कर दिया है।
मिस्र में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू होने से कई महीने पहले मुबारक का जर्मनी में पित्ताश्य का आपरेशन हुआ था। ब्रिटेन के 'डेली टेलीग्राफ' ने रिसोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा है कि पूर्व राष्ट्रपति संभवत: कैंसर से पीड़ित हैं।

0 comments:

Post a Comment