Thursday, February 17, 2011

टैक्सी ड्राइवर ने लौटाए एक लाख डॉलर


न्यू यॉर्क में एक टैक्सी ड्राइवर जुबिरू जालोह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जालोह पिछले दिनों एक यात्री जॉन जेम्स को अपनी टैक्सी पर बिठा कर आर्ट्स क्लब ले गया। क्लब पर उतरते समय जॉन अपना बैग टैक्सी की पिछली सीट पर ही भूल गया। उस बैग में एक लाख डॉलर की नगदी और गहने थे। थोड़ी देर बाद जॉन को अपनी भूल का एहसास हुआ।इस बीच जालोह ने जब एक दूसरे यात्री के लिए टैक्सी का पिछला दरवाजा खोला तो उसकी निगाह बैग पर पड़ी। उसने उसे उठा कर घर में रख लिया। बैग में जॉन का नंबर नहीं था, नहीं तो वह उन्हें कॉल कर लेता। पर, उसे भरोसा था कि इस बैग का मालिक उससे संपर्क जरूर करेगा, क्योंकि उसकी दी गई रसीद पर टैक्सी का नंबर था।यही हुआ, जॉन ने पुलिस की मदद से टैक्सी की तलाश की और जैसे ही वह जालोह के पास पहुंचा उसने बैग यह कह कर वापस कर दिया कि उसे इसके मालिक के इसी तरह से उसके पास आने की उम्मीद थी। जॉन जो कि बैग मिलने की उम्मीद खो चुके थे, इस ईमानदारी के कायल हो उठे। क्योंकि, वह यह भी कह सकता था कि उसे नहीं पता वह बैग कहां है। जॉन ने उसे एक हजार डॉलर का पुरस्कार दिया, जिसे उसने बड़ी मुश्किल से लिया।

0 comments:

Post a Comment