Tuesday, February 15, 2011

कबाड़ के इस्तेमाल का अनोखा अंदाज


अमेरिका। पुराने हो चुके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मशीनों के पुर्जे भले ही किसी के काम न आएं, लेकिन अमेरिका की एन स्मिथ ने इनका अनोखा इस्तेमाल तलाश लिया है। उनके लिए ई-वेस्ट की समस्या मायने नहीं रखती। एन इन पुर्जो को जोड़कर एक से बढ़कर एक जानवरों के मॉडल्स बनाती हैं। देखने में ऐसा लगता है कि ये रोबोट्स हैं।रोड आईलैंड के प्रॉविडेंस की रहने वाली एन ने रोड आईलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन से ग्रेजुएशन कर रखा है। यहीं पर इस अनोखी कला का ख्याल पहली बार उनके दिमाग में आया था। अब उन्हें इस तरह से एक बड़ा थ्री डाइमेंशनल मॉडल बनाने का काम मिला है। सबसे पहले उन्होंने एक घोड़ा बनाया था। इस मॉडल को काफी चर्चा मिली थी और वे रीसाइक्लिंग आर्टिस्ट के तौर पर मशहूर हो गई थीं। एन सालभर इस काम में लगी रहती हैं। वे इस कला से बकरी, पक्षी, जैलीफिश और डायनासोर जैसे सैकड़ों नमूने बना चुकी हैं। इसके लिए वे कम्प्यूटर के कंपोनेंट्स, खराब हो चुके सेल फोन और कई तरह के कबाड़े का इस्तेमाल करती हैं। हर मॉडल की अलग पहचान होती है। इसके लिए पार्ट्स का चयन भी सोच-समझकर करना होता है।

0 comments:

Post a Comment