Monday, January 17, 2011

हसीनाओं को हरम में रखता है अय्याश PM


लंदन.अपनी रंगीन मिजाजी के लिए मशहूर इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने मिलान के बाहरी इलाके में कथित तौर पर एक हरम बनवा रखा है। वहां 14 खूबसूरत महिलाएं रहती हैं। ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ ने मिलान में बर्लुस्कोनी के खिलाफ मामले के अभियोजकों के हवाले से यह दावा किया है।अखबार का कहना है कि इतालवी प्रधानमंत्री यहां इन हसीन महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बदले उन्हें हर तरह की आधुनिक सुख-सुविधाएं और मोटी रकम भी मुहैया कराते हैं। इस ‘हरम’ का नाम ‘मिलानो ड्यू’ है। बलरुस्कोनी ने यहां एक इमारत 1970 के दशक में बनवायी थी।यह एक ऐसी इमारत है, जिसमें अंडरग्राउंड पार्किग, सुपरमार्केट, बार और दूसरी अन्य आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। मिलान में यह जगह काफी प्रचलित है। यहीं उनकी मीडिया कंपनी का दफ्तर भी है।अब इस इमारत का इस्तेमाल वह कथित तौर पर अपनी अय्याशियों के लिए करते हैं।वैसे यह खुलासा बर्लुस्कोनी की मुश्किलों को बढ़ाने वाला है क्योंकि अभियोजक पहले से ही मांग कर रहे हैं कि मोरक्को मूल की एक किशोरी के साथ यौन संबंध बनाने के मामले में बलरुस्कोनी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए।

0 comments:

Post a Comment