वाशिंगटन. क्यों महिलाएं पुरुषों की तुलना में लंबी जिंदगी जीती हैं.? जी हां। आंकड़ों के मुताबिक पुरुषों की औसत उम्र महिलाओं की तुलना में कम होने का एक बड़ा कारण सिगरेट भी है।एक हालिया शोध से पता चला है कि इसी कारण लिंगानुपात गहराता जा रहा है। यूरोप में यह फासला 60 फीसदी तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक मृत्यु दर के आंकड़ों में लिंगानुपात के बढ़ते प्रतिशत का कारण पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का अपनी सेहत को लेकर जागरुक होना है। अल्कोहल का सेवन करने वालों की तुलना में धूम्रपान के कारण पुरुषों के मरने की संभावना दोगुनी हो जाती है।पुरुषों की तुलना में महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखती हैं। इसी वजह से लैंगिक मृत्य दर में काफी अंतर है। धूम्रपान से श्वास नली का कैंसर, धमनियों की बीमारी, स्ट्रोक और क्रोनिक ऑबस्ट्रक्टिव पुलमोनरी जैसी बीमारियां लग जाती हैं।
0 comments:
Post a Comment