Sunday, January 16, 2011

मरने के साढ़े तीन घंटे बाद जिंदा किया


ब्रिटेन में एक आदमी को मौत के बाद भी बचा लिया गया। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस व्यक्ति के दिल की धड़कन साढ़े तीन घंटे तक रुकी रही लेकिन फिर भी डॉक्टर उसे जीवन देने में सफल रहे।इस आदमी की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। कंप्रेशन मशीन से उसे करीब 20 हजार झटके दिए गए और उसके दिल में धड़कन वापस आ गई।अरुण भसीन नाम का यह 53 वर्षीय व्यक्ति दिसंबर में क्रोएडोन में -10 डिग्री सेल्सियस तापमान में जम गया था। जब वो चिकित्सिय सेवा अधिकारियों को मिला था तो वो बेहोश था। बेहोशी की हालत में अरुण को क्रोएडोन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी दिल की धड़कन रुक चुकी थी। लेकिन डॉक्टरों ने उसे कार्डिएक सपोर्ट मशीन पर लगाए रखा। जोल ऑटोपल्स पंप मशीन से उसे प्रति मीनट 100 की रफ्तार से झटके दिए गए। इस मशीन के जरिए अरुण की धड़कन साढ़े तीन घंटे तक बनी रही। इसी बीच डॉक्टर उसे जिंदा करने में सफल रहे। फिलहाल अरुण पूर्वी लंदन स्थित अपने घर में आराम कर रहे हैं और जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। अरुण कहते हैं कि मैं तो मर ही गया होता। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने इतने वक्त तक मेरे शरीर को जिंदा रखा। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

0 comments:

Post a Comment