अमरीकी वायु सेना के एक सार्जेंट को कई महिलाओं में एड्स फैलाने के जुर्म में आठ साल की सज़ा सुनाई गई है।ये सज़ा वो सेना की एक जेल में काटेंगे। डेविड गुटीरेज़ स्वयं एचआईवी पॉजिटिव हैं। सरकारी वकीलों का कहना था 43 साल के गुटीरेज़ ने अपने साथियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया। वो अपनी पत्नी के साथ स्विंगर पार्टियों में जाते थे जहाँ पति पत्नियों की अदला बदली होती है।उन्होंने बिना बताए कि वो एचआईवी पॉजिटिव है, कई औरतों के साथ संबंध स्थापित किए।दुराचार का दोषी-उनके कमांडर ने उन्हें हिदायत दी थी कि वो यौन संबंध स्थापित करने के पहले हर महिला को बता दिया करें कि वो एचआईवी पॉजिटिव है और हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करें। अदालत ने अब गुटीरेज़ को महिलाओं पर हमला करने और अपने कमांडर के आदेशों का पालन न करने के सात आरोपों में दोषी पाया है।जज ने उन्हें अश्लील हरकतों का दोषी भी ठहराया है। उन्हें व्याभिचार के आठ मामलों में भी दोषी पाया गया है। गुटीरेज़ ने अदालत, अपने परिवार, वायु सेना और उन महिलाओं जिनसे उन्होंने संबंध स्थापित किए थे, सबसे माफ़ी मांगी है।उन्होंने अदालत में सुनवाई के समय जज से बार बार उन्हें नौकरी से न निकालने का अनुरोध किया ताकि सेना से मिलने वाली उनकी मेडिकल सहायता जारी रह सके।पर अब ऐसा नहीं होगा, उनकी सज़ा पूरी होने के बाद उन्हें सेना से विदा कर दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment