Saturday, January 22, 2011

क्यूबा ने अमेरिका जाने वाली सभी डाक रोकीं


हवाना। क्यूबा ने अमेरिकी सुरक्षा प्रक्रियाओं को लेकर उठे विवाद के चलते वॉशिंगटन जाने वाली सभी डाक आपूर्तियां पूरी तरह रोक दी हैं।अधिकारियों ने बताया कि सरकारी डाक सेवा कोरेओस डी क्यूबा ने अमेरिका जाने वाले सभी पत्रों पर पूरी तरह रोक लगाने का ऐलान किया है। यह ऐलान अमेरिका द्वारा दुनिया के सभी देशों की विमान सेवाओं पर लगाए गए नए सुरक्षा संबंधी नियमों के फलस्वरूप किया गया है।अमेरिका ने पिछले साल विदेशों से डाक द्वारा बम भेजे जाने के खतरे के मद्देनजर 16 औंस से अधिक वजन की डाक के लिए कुछ नियम तय किए थे। इसके बाद साम्यवादी द्वीपीय देश ने 25 नवंबर से आठ दिसंबर तक अस्थाई तौर पर अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं रोक दी थीं।

0 comments:

Post a Comment