Sunday, January 16, 2011

मैना ने दी गाली, पड़ोसियों पर किया मुकदमा


ताइपे। ताइवान में अपमान करने के लिए किसी चिडि़या के इस्तेमाल करने का अनोखा मामला सामने आया है। यहां के एक शख्स का आरोप है कि उसे अपमानित करने के लिए पड़ोसियों ने एक मैना को गालीगलौज करना सिखाया। इसके लिए उसने पड़ोसियों पर मुकदमा भी ठोक दिया। उल्लेखनीय है कि पक्षियों में मैना एकमात्र पक्षी है जो इंसान की आवाज की नकल कर सकती है। मध्य ताइवान में इलेक्ट्रीशियन वांग हान चिन ने तनाव देने और भावनात्मक रूप से उत्पीड़न करने के लिए पांच पड़ोसियों को आरोपी ठहराया है। स्थानीय अखबार लिबर्टी टाइम्स ने चिन के हवाले से कहा कि पांचों पड़ोसियों ने मैना को गाली गलौज करने के लिए प्रशिक्षित किया, जो उसे देखते ही अपशब्दों का प्रयोग करने लगती है। मैना जब भी उसे देखती है भद्दी-भद्दी गाली देने लगती है। वाग का दावा है कि चिडि़या के इस अपमानजनक व्यवहार की आड़ लेकर पड़ोसियों ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। इसके कारण वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। वह काफी तनाव में रहते हैं।
वाग के मुताबिक पड़ोसियों के घर में होने वाले अत्यधिक शोर की उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। पड़ोसियों ने इसका बदला लेने के लिए मैना को हथियार बनाया। हालांकि अदालत में सबूत पेश न कर पाने के कारण मामले को खारिज कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment