Sunday, January 16, 2011

बच्चे को छुआ तो शेरनियों ने कर लिया मगरमच्छ का शिकार


एक मगरमच्छ ने शेर के बच्चे पर हमला किया तो तीन शेरनियों ने मिलकर उसकी जान ले ली। बच्चे की रखवाली कर रही इन तीन शेरनियों ने बच्चे को खतरे में देखते ही मगरमच्छ पर जवाबी हमला बोल दिया। बेहद आक्रमक शैली में इन शेरनियों ने कुशल यौद्धाओं की तरह मगरमच्छ को चारों ओर से घेर लिया। बेचारा मगरमच्छ इन के बीच अकेला पड़ गया। इस भीषण मुठभेड़ में मगरमच्छ एक बार एक शेरनी को काटने में सफल भी रहा है लेकिन वो ज्यादा देर तक इन शेरनियों के सामने नहीं टिक सका और दम तोड़ दिया।यह बेहद रोमांचक तस्वीरें टोनी गोल्डमैन ने अपने बेटे के साथ बोट्सवाना की एक ट्रिप पर खींची। डेली मेल के मुताबिक तस्वीरें लेने वाले 58 वर्षीय कार्डियोलोजिस्ट टोनी का कहना है कि शेरनियों ने एक भैंस को अपना शिकार बनाया ही था कि मगरमच्छ भी गोश्त में अपना हिस्सा लेने के लिए पानी से निकल कर बाहर आ गया। शेर का एक छोटा बच्चा मगरमच्छ और मरी हुई भैंस के रास्ते में ही खड़ा था। मगरमच्छ ने रास्ते में आए इस बच्चे पर हमला कर दिया जिसे देखते ही शेरनियों ने उस पर जवाबी हमला बोल दिया। मगरमच्छ ने एक शेरनी को काटने में सफलता भी हासिल की लेकिन वो शेरनियों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाया। टोनी का कहना है कि यह मुठभेड़ करीब 15 मिनट तक चली और उनके बेटे के सिवा सिर्फ उनके ड्राइवर ने इस घटना को देखा। टोनी कहते हैं कि हम भाग्यशाली थे कि हम यह सब देख पाए। जैसे ही भैंस के शिकार की सूचना हमें मिली थी ड्राइवर बेहद तेजी से गाड़ी चलाते हुए वहां पहुंचा था। टोनी कहते हैं कि यह ऐसी घटना है जो कम ही जंगल में घटती है। हम इसकी तस्वीरें खींचकर काफी खुश हैं।

0 comments:

Post a Comment