Tuesday, January 18, 2011

वैज्ञानिकों ने माना कॉफी से उतरता है हैंगओवर


लंदन। टल्ली होने वालों के लिए हैंगओवर उतारने का एक और ठोस उपाय। वैज्ञानिकों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि कॉफी हैंगओवर को खत्म करती है। एक अध्ययन में पाया गया है कि 'हैंगओवर' उतारने के लिए कच्चे अंडे तथा शहद से बेहतर उपचार एस्प्रिन के साथ ली गई एक कप गर्म कॉफी है।डेली एक्सप्रेस के अनुसार एस्प्रिन कॉफी के साथ मिलकर नशे से लड़ने में सबसे कारगर साबित हुई है। फिलाडेल्फिया यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता माइकल ओशिंसिकी ने बताया कि शोध के लिए चूहों को पहले शराब पीने को दी गई, फिर नशा उतारने के लिए उन्हें कैफीन दी गई। नशा उतारने के लिए किए गए बाकी उपचार कैफीन जितने फायदेमंद और जल्दी असर करने वाले साबित नहीं हुए।

0 comments:

Post a Comment