Wednesday, January 19, 2011

बिल्ली को अदालत में पेश होने का आदेश


बोस्टन। यकीन नहीं होगा, लेकिन यह हकीकत है। अमेरिका में एक बिल्ली को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि बिल्ली के मालिकों, एना और गुई एसपोसिटो ने बोस्टन की सुफोल्क सुपीरियर क्राउन कोर्ट को सूचित किया कि उनकी पालतू बिल्ली, टैबी अंग्रेजी बोलने और समझ पाने में असमर्थ है। इसके बावजूद बिल्ली को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।दरअसल, मामला जनगणना के दौरान पैदा हुए भ्रम को लेकर है। बिल्ली के मालिकों को उसे पिछली जनगणना में घरेलू सदस्य के रूप में दर्शाया था और जनगणना कर्मियों ने उसे इंसानों की श्रेणी में डाल दिया। एसपोसिटो ने इस गलती को सुधारने के लिए अदालत को पत्र लिखा। साथ ही टैबी के पालतू बिल्ली होने के चिकित्सकीय प्रमाणपत्र भी संलग्न किया। अब वास्तविकता की जांच के लिए न्यायाधीश ने बिल्ली की पेशी का निर्देश दिए हैं। द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक एना और गुई ने अदालत को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण दिया, लेकिन एक न्यायाधीश ने बिल्ली को 23 मार्च को सुनवाई के दौरान हर हाल में पेश होने का आदेश दिया। एना ने कहा, बिल्ली से अदालत में जब यह पूछा जाएगा कि क्या यह सब उसकी गलती से हुआ, तो बेचारी क्या जवाब देगी? सिवाय म्याऊं के।

0 comments:

Post a Comment