लंदन। ब्रिटेन में रहने वाले लोगों को ऑफिस में रोमांस करना महंगा पड़ सकता है। क्योंकि वहां की एक अथॉरिटी ने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक डिसीप्लीन ड्राफ्ट तैयार किया है। इस ड्राफ्ट के तहत जो कपल ऑफिस में रोमांस करते हुए पाए जाएंगे, उनपर सख्त कार्रवाही की जाएगी। इस ड्राफ्ट में कहा गया है कि, जिन कपल्स के बीच में अफेयर है, वे लोग कंपनी के एचआर को अपना देंगे। कंपनी एचआर इन कपल्स पर नजर रखेगी। और तो और ऑफिस के बाहर भी यदि अफेयर है, तो भी अपना नाम देना होगा।नये नियम में सख्त निर्देश है कि, ऑफिस के समय रोमांस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम का उल्लंघन करना अपराध है। ऐसा करने वालों पर कंपनी अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगी। इस प्रस्ताव की निंदा करते हुए ब्रिटेन ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने कहा कि, यह नियम से कर्मचारियों के निजी जीवन में घुसपैठ के सामान है। कर्मचारी ऑफिस के बाहर क्या करता है, किससे मिलता है इससे कंपनी को क्या।रोजगार अधिकार के प्रमुख सारा वेल के मुताबिक, ऑफिस में रोमांस की शुरूआत तो एक सामान्य बात है। लोग एक-दूसरे के साथ रहते हैं, इससे लोगों की फिलिंग जुड़ जाती है। ऐसे में अपने अफेयर के बारे में एचआर को बताना मूर्खतापूर्ण है। इस नियम से कर्मचारियों के बीच असंतोष पैदा होगा।
0 comments:
Post a Comment