लंदन। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा ज्यादा पढ़ने-लिखने में तेज बने, उसकी याददाश्त बेहतर हो तो कंप्यूटर के बजाए उसे कागज और कलम पकड़ाएं।नार्वे के स्टैवेंगर विश्वविद्यालय में हुए एक अध्ययन के अनुसार जो बच्चे जरूरी बातों को टाइप करने के बजाए लिखकर अपने पास दर्ज करते हैं, उनमें याद करने की क्षमता अधिक होती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि बच्चों के दिमाग पर कंप्यूटर की स्क्रीन पर कुछ पढ़ने से ज्यादा प्रभाव किताब में पढ़ने से पड़ता है।
'द टेलिग्राफ' के अनुसार जब हम कुछ लिखते हैं, तो मांसपेशियां दिमाग को निर्देश देती हैं तथा इस कारण वह बात हमें जल्दी याद हो जाती है। हाथ से लिखना टाइप करने से मुश्किल होता है तथा इसके लिए दिमाग का भी अधिक इस्तेमाल होता है। इसलिए भी दिमाग लिखी गई बातों को जल्दी याद कर लेता है।यह अध्ययन करने वाले प्रो. मेंगेन ने बताया कि इस अध्ययन के लिए वयस्कों के दो समूह बनाए गए तथा उन्हें एक नई भाषा सीखने को कहा गया। एक समूह को कंप्यूटर पर लिखने को कहा गया और दूसरे को हाथ से लिखने को। इसके बाद पाया गया कि जिन्होंने हाथ से लिखकर सीखा, उन्हें ज्यादा बातें याद हुईं। उनके दिमाग के परीक्षण से पता चला कि उन्हें लिखकर याद करने के कारण ही अक्षर जल्दी याद हुए। इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि बार-बार कोई काम करने से व्यक्ति उसमें निपुण हो जाता है।
0 comments:
Post a Comment