Monday, January 17, 2011

कहीं आपके कंप्यूटर को खराब न कर दे कामसूत्र!


सैन फ्रांसिस्को.एक नए वायरस से आप सावधान रहिए। सोफोस कंप्यूटर सिक्युरिटी फर्म ने आगाह किया है कि हैकर्स पावरप्वाइंट फाइल की आड़ में यह वायरस फैला रहे हैं। लोगों को यह पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन भेजकर कहा जाता है कि इसमें कामसूत्र से जुड़ी जानकारियां हैं।सोफोस के ग्राहम क्युली ने बताया कि आप जैसे ही इस फाइल को खोलेंगे एक असल पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन नजर आएगा। लेकिन असल में इसके साथ ट्रोज/बैकडोर-आरएफएम नाम का ट्रोजन वायरस जुड़ा रहता। फाइल खुलते ही यह वाइरस आपके कंप्यूटर में पहुंच जाएगा। इसके जरिए हैकर कंप्यूटर में मौजूद निजी जानकारियां चोरी कर सकता है।

0 comments:

Post a Comment