Saturday, January 22, 2011

23 साल बाद मिली बिछड़ी मां बेटी!


न्यूयॉर्क। यह किसी फिल्म की कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है। अमेरिका में यह घटना हुई। यहां एक लड़की 23 साल बाद अपने असली माता-पिता से मिली।दरअसल जन्म के कुछ हफ्ते बाद ही कैरलिना ह्वाइट नाम की इस बच्ची को अस्पताल से चुरा लिया गया था। अब वह अपने माता-पिता को वापस पाकर बहुत खुश है। कैरलिना ने कहा, मेरे लिए यह पुनर्जन्म जैसा है। सब कुछ नया सा लग रहा है।1987 में कैरलिना के जन्म के कुछ हफ्ते बाद ही नर्स के वेश में आई एक महिला ने उसे चुरा लिया था। उसने कैरलिना का नाम बदलकर नेड्रा नेंस रख दिया था। कैरलिना की मां जॉय ह्वाइट और उसके पिता कार्ल टायसन को लगा कि अब वे कभी अपनी बेटी से नहीं मिल पाएंगे।कैरलिना बड़ी हो रही थी और उसे अहसास होने लगा कि जिसके साथ वह रहती है, वो मां नहीं है। 16 साल की उम्र में जब वह स्वयं गर्भवती हुई, तो उसे किसी कागजी कार्रवाई के लिए अपने जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ी। मगर वह महिला उसे जन्म प्रमाणपत्र न दे सकी। तब कैरलिना का शक यकीन में बदल गया।अपने बच्चे को जन्म देने के बाद वह अटलांटा आ गई। फिर उसने द सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन में अपनी शिकायत दर्ज कराई।उधर कैरलिना की मां जॉय ह्वाइट को भी अपनी बेटी की तलाश थी। चार जनवरी को कैरलिना का फोन घनघनाया। दूसरी तरफ जॉय थीं। उन्होंने कैरलिन को अपनी बच्ची चोरी होने की कहानी बताई और तीन हफ्ते की बच्ची की एक श्वेत-श्याम फोटो भेजी।कैरलिन को अपनी शक्ल उस फोटो से मिलती हुई मालूम पड़ी। इसके बाद डीएनए टेस्ट हुआ, जिसने शनिवार को बिछड़ी मां-बेटी को मिला दिया।

0 comments:

Post a Comment