Saturday, January 22, 2011

बिन-लादेन ने दी फ्रांस सरकार को धमकी


दुबई.अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन ने कहा है कि अफगानिस्तान में अपहरण किए गए दो फ्रांसीसी बंधकों की रिहाई फ्रांस के सैनिकों की वापसी पर निर्भर करेगी। साथ ही उसने चेतावनी दी कि पेरिस को अपनी नीतियों के लिए ‘बड़ी कीमत’ चुकानी पड़ेगी।अल-जजीरा टीवी पर जारी ऑडियो टेप में उसने कहा, ‘हम आपको वही संदेश दोहराना चाहते हैं। हमारे भाइयों के हाथों आपके कैदियों की रिहाई हमारे देश से आपके सैनिकों के लौटने से जुड़ी हुई है।’ अल-जजीरा ने कहा कि बिन लादेन का इशारा अफगानिस्तान में पकड़े गए दो फ्रांसीसी पत्रकारों की तरफ है।लादेन के इस बयान पर फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस धमकी के आगे नहीं झुकेगा। मंत्रालय के प्रवक्ता बेरनार्ड वालेरो ने पेरिस में संवाददाताओं से कहा, ‘हम अफगान लोगों के हित में अपने सहयोगियों के साथ काम करने के लिए दृढ़प्रतीज्ञ हैं।’ फ्रांस 3 सार्वजनिक टेलीविजन के लिए काम करने वाले कैमरामैन स्टीफन तापोनिअर और रिपोर्टर हेर्वे घेसक्यूएर को तीन अफगान साथियों के साथ दिसंबर 2009 में काबुल के उत्तरपूर्व से अपहृत कर लिया गया था।

0 comments:

Post a Comment