ट्यूनीशिया में राजनीतिक संकट के बाद देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति जिने अल आबेदीन बेन अली की संपत्ति की अब नागरिकों ने लूटमार शुरु कर दी है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक चोरों ने एक क्रेन का इस्तेमाल कर राष्ट्रपति की फरारी कार चुरा ली।चोरों ने राष्ट्रपति बेन अली की कार को उनकी पार्किंग से उठाया और फिर उसे क्रेन के कांटों पर टांगकर सबके सामने ले गए। जेसीबी क्रेन में कार लूटने आया एक लुटेरा राजधानी ट्यूनिश से फरारी की 599 जीबीबी फियोरानो मॉडल कार लेकर फरार हो गया। चार साल पहले जब यह कार खरीदी गई थी तो इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक थी।गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति अली की पत्नी को महंगी कारें रखने का शौक था। अली के परिवर के पास 50 से अधिक बेहद महंगी कारें थीं। यह दर्शाता है कि राष्ट्रपति रहने के दौरान अली ने देश में कितनी लूट मचाई।गौरतलब है कि बेन अली ने इस समय सऊदी अरब में शरण ले रखी हैं। उन्हें देश से निकाला नहीं गया बल्कि वो खुद ही फरार हो गए हैं। यही नहीं उनकी पत्नी भी करोड़ों का सोना लेकर ट्यूनीशिया से फरार हुई है।
0 comments:
Post a Comment