Thursday, January 20, 2011

दो दीवारों के बीच बन जाती कुत्ते की कब्र!


कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में यह घटना होते-होते रह गई। यहां रिवरसाइड काउंटी में दो छह फीट की दीवारों के बीच मात्र छह इंच की जगह में एक कुत्ता फंस गया। बचावकर्मियों द्वारा 40 मिनट तक काफी मशक्कत के बाद उसे जिंदा बचाया गया। दरअसल चार साल का वैली नाम का यह कुत्ता काफी मोटा था। इस वजह से यह बीच में ही फंस गया था और इसकी जान भी जा सकती थी। राह चलते लोगों ने इसके भौंकने की आवाज सुनकर बचावकर्मियों को बुलाया। उनका कहना है कि संभवत: यह बिल्ली या खरगोश का पीछा करते-करते यहां फंस गया होगा।कुत्ते को बाहर निकालने के लिए बचावकर्मियों को एक दीवार तोड़नी पड़ी। कुत्ते को बाहर निकालने के बाद उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। सिवाय डिहाइड्रेशन और कमजोरी के वह एकदम स्वस्थ था। उसके बाद उसे खाने के लिए बढि़या चीजें दी गई। हालांकि कुत्ते के मालिक के बारे में अभी कुछ नहीं पता चल सका है। कुत्ते को पशुओं के कल्याण केंद्र में रखा गया है। अगर कोई अपना हक जताने सामने नहीं आता, तो इसे नीलामी के लिए रखा जाएगा।

0 comments:

Post a Comment