एडमोंटन (कनाडा) एक, दो या तीन दिन तो कपड़े बिना धोए पहने जा सकते हैं लेकिन अल्बर्टा यूनिवर्सिटी केएक छात्र ने 15 महीने तक बिना धोए एक ही जींस रोजाना पहनी।20 वर्षीय जोश ली ने ऐसा जानबूझकर नहीं बल्कि बैक्टीरिया के स्तर की जांच करने के लिए किया था। उसने कहा, मैंने सितंबर 2009 में डेनिम की एक जींस खरीदी और रोजाना उसे पहनता रहा।पिछले साल दिसंबर तक मैंने इसे लगातार पहना और कई बार तो मैं इसे पहन कर ही सो जाता था। उसने कहा कि वह पैंट पर लगे खाने के दाग-धब्बों को नैपकिन और तौलिए के साथ साफ करता था।जोश हर दो हफ्तों बाद अपनी जींस पूरी रात के लिए फ्रिजर में रखता था जिस कारण उसमें कभी गंध नहीं आती थी। प्रयोग के दौरान जोश ने देखा कि जीन्स पर बैक्टीरिया का स्तर उतना ही था जितना सामान्य तौर पर कपड़े धोने के बाद होता है।
0 comments:
Post a Comment