Thursday, January 20, 2011

कुत्ते की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाया..........


लंदन। ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते की मौत से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। एक विदेशी साइट द्वारा दी गई खबर के अनुसार उसे अपने कुत्ते से बेहद लगाव और प्यार था। बीमार हो जाने पर डॉक्टर द्वारा उसके कुत्ते को मौत दे दी गई तो वो यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और फांसी लगा ली।विकरस्ली के रोथरहैम में रहने वाले 44 वर्षीय स्टीवन एंडरसन को सिटवेल पार्क गोल्फ क्लब के पास एक पेड़ से लटका पाया गया और उसके पास ही उसके सात वर्षीय कुत्ते कौली बीकी की बॉडी को एक सूटकेस में बंद पाया गया। एंडरसन को गोल्फर्स ने ही पेड़ से लटका पाया और पुलिस को सूचित किया।एक ब्रिटिश टेबलॉयड को बताते हुए एंडरसन की पूर्व पार्टनर डॉन डेली ने कहा कि एंडरसन के लिए उसका डॉग ही उसका परिवार था। उसके जाने का गम वो बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसके लिए वो सब कुछ था। वो दोनों हमेशा साथ रहते थे। एंडरसन लॉरी चलाता था और काम के समय भी कौली उसके साथ ही जाता था।स्टीवन और एंडरसन ने कौली को अपने रिश्ते के दौरान खरीदा था पर रिश्ता खत्म हो जाने पर एडंरसन ले उसे अपने पास ही रखा। इसी बीच कौली काफी बीमार हो गया। एंडरसन उसे डॉक्टर के पास भी लेकर गया पर कौली को बचाया न जा सका।सिटवेल पार्क गोल्फ क्लब के सेक्रेट्री स्टीव बेल ने बताया कि क्लब के सदस्य जब कोर्स के 15वें गोल के पास खेल रहे थे तभी उन्होनें एंडरसन की बॉडी को पेड़ से लटका पाया। पुलिस और एंबुलेंस को तुरंत बुलाया गया पर एंडरसन की तब तक मौत हो चुकी थी।

0 comments:

Post a Comment