नई दिल्ली । फिल्मों में जगह बनाने की जद्दोजहद में जुटे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें निर्माता-निर्देशकों या मनोरंजन उ़द्योग से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए द्वार-द्वार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि इस मामले में अब एक वेबसाइट उनका सहारा बनेगी। इस वेबसाइट का नाम 'अब मेरी बारी डॉट कॉम'(www.abmeribaari.com) है।
खास बात यह है कि यह वेबसाइट आपको बड़ी आसानी के साथ भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री से जोड़ देगा। इस वेबसाइट पर प्रतिभाओं को खोजने के साथ ही उनका मूल्यांकन कर और निखारा और संवारा जाएगा। इससे आपकी प्रतिभा विकसित होगी और उसे सही मुकाम हासिल हो जाएगा। अबमेरीबारीडॉटकॉम नामक वेबसाइट भारत के ही नहीं बल्कि विश्र्व के हर उस व्यक्ति के लिए उपलब्ध होगी जो भारतीय मनोरंजन उद्योग से जुडऩा चाहता है। इस वेबसाइट का उद्घाटन निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने किया। जो उनके साथ ही इस वेबसाइट के सलाहकार सुनील शेट्टी भी उपस्थित थे। इसके अलावा अनुमलिक और सरोज खान ने भी इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इच्छुक प्रतिभागी आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद टीवी शो निर्माताओं, फिल्ममेकरों, म्यूजिक कंपनियों द्वारा दी गई तमाम जानकारियों के उपरांत अपना स्क्रीन टेस्ट अपलोड कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment