Thursday, October 28, 2010

पहले ही हो गई थी पाल बाबा की मौत!




बर्लिन। फीफा विश्व कप-2010 में स्पेन की जीत की भविष्यवाणी करने वाले आक्टोपस 'पाल बाबा' की मौत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चीन की एक फिल्मकार का दावा है कि पाल की मौत तीन महीने पहले ही हो गई थी। वह विश्वकप के फाइनल [11 जुलाई] से दो दिन पहले ही मर गया था। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जर्मनी में पाल के एक्वेरियम ने उसकी मौत की घोषणा की थी।

चीन की जियांग शाओ ने एक्वेरियम, ओबेरहासेन सी लाइफ सेंटर के अधिकारियों पर पाल की जगह दूसरा आक्टोपस रखने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि पाल की मौत जुलाई में ही हो गई थी। उन्होंने आक्टोपस की भविष्यवाणी करने की क्षमता पर भी सवाल उठाया है। शाओ का कहना है कि पाल की भविष्यवाणियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था। जब उनसे पूछा गया कि एक्वेरियम के कर्मचारी तमाम लोगों को कैसे अंधेरे में रख सकते हैं? उन्होंने कहा, 'सभी आक्टोपस एक से दिखते हैं, ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है।'

उधर, एक्वेरियम के अधिकारियों का कहना है कि शाओ आक्टोपस पाल पर बनाई अपनी फिल्म के प्रचार के लिए यह हथकंडा अपना रही हैं। इस फिल्म का नाम 'हू किल्ड पाल द आक्टोपस' है।

0 comments:

Post a Comment