Friday, October 29, 2010

ओपरा विन्फ्रे पर चोरी का आरोप


लंदन। टॉक शो क्वीन ओपरा विन्फ्रे पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक लेखक ने विन्फ्रे पर उनकी सामग्री चोरी कर अपने टॉक शो में इस्तेमाल करने का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। हेरिस ने विन्फ्रे ने बुधवार को पेनसिल्वेनिया की जिला अदालत में मामला दर्ज कराया था।

चाल्र्स हेरिस के अनुसार विन्फ्रे द्वारा साल 2008 में ओबामा के समर्थन करने के बाद उन्होंने विन्फ्रे को अपनी राजनीतिक बुकलेट 'हाऊ अमरीका इलेक्ट्स हर प्रेसीडेंट्स' की दस प्रतियां भेजी थीं। हेरिस का आरोप है कि शो में इस्तेमाल की गई सामग्री उनके साहित्य से चोरी की गई है। इस बात से उनकी व्यावसायिक छवि को नुकसान हुआ है। हेरिस ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी रूप से डेढ़ लाख डॉलर की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment