Friday, October 29, 2010

कैटवॉक के बाद अब डॉगवॉक!




बीजिंग। आपने खूबसूरत मॉडलों की कैटवॉक तो देखी होगी, मगर कभी किसी कुत्ते की डॉगवॉक देखी है? चीन का एक कुत्ता करता है डॉगवॉक। लू लू नाम का यह कुत्ता बचपन से ही अपने पिछले पैरों पर चलता है। जबकि उसके आगे के पैर एकदम सही सलामत हैं।

लू लू का दर्जा चीन में किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। लू लू की अदाएं तो ऐसी हैं कि पिछले पैरों से चलते वक्त ऊपर उठे आगे के पैरों पर वह पर्स लटका लेता है। चीन के हेनान प्रांत के झुमाडियन शहर में एक साल का यह कुत्ता जबरदस्त आकर्षण बन गया है। लोग इसकी डॉगवॉक देखने के लिए आते हैं।

लू लू के मालिक सेवानिवृत्त अध्यापक झाऊ गुआशुन ने उसके आगे के पैर उठाकर उसे ऐसे चलना सिखाया। झाऊ ने बताया, मुझे यह कुत्ता एक दोस्त ने दिया था। यह बहुत प्यारा है। जब वह चार महीने का था तभी से ऐसे चलना सीख गया था। अब वह अधिकांश समय पीछे के पैरों पर ही चलता है।

हर सुबह झाऊ लू लू को पार्क में टहलाने ले जाते हैं, जहां वो लोगों का खूब दिल बहलाता है। पार्क में सुबह व्यायाम के लिए आने वाले लोग भी उसके लिए स्नैक्स लेकर आते हैं।

0 comments:

Post a Comment