जकार्ता : पश्चिमी इंडोनेशिया में जबर्दस्त भूकंप के बाद आई सुनामी में कम से कम 108 लोगों की मौत हो गई, वहीं ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों समेत 500 से ज्यादा लोग लापता हैं.
अधिकारियों ने कहा कि मेंटावयी द्वीप में कल यह शक्ितशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता 7.7 आंकी गई. इसके बाद समुद्र में उठी लहरों ने 10 गांवों को अपनी चपेट में ले लिया.
ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों के एक समूह ने इससे पहले जानकारी दी थी कि उनकी नौका को समुद्री लहरों ने तहस नहस कर दिया है और खाडी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इनमें से कुछ लोगों ने पेडों को पकडकर जान बचाई. नौका में 15 लोग सवार थे.
सुमात्रा में नौकाओं के पेशे से जुडे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक रिक हैलेट ने बताया कि भूकंप से 10 फ़ुट उंची लहर बन गयी जो तट से लगे जहाज में जा घुसी.
हैलेट ने कहा, ‘‘सौभाग्य से हम सबके पास पकडने को कुछ था.’’ मेंटावयी द्वीप समूह के एक सांसद हेंद्री दोरी सातोको ने मेट्रो टीवी को बताया, ‘‘आपदा केंद्र के हमारे ताजा आंकडे बताते हैं कि 108 लोग मारे जा चुके हैं और 502 अब भी लापता हैं.’’
आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता आगोलो सुपतरे ने कहा, ‘‘सुनामी की चपेट में 10 गांव आ गये हैं.’’
0 comments:
Post a Comment