Monday, October 25, 2010

'बेटमैन बिन सुपरमैन' यानी बैटमैन का 'बेटा' सुपरमैन


सिंगापुर. सिंगापुर के इस बच्चे का आइडेंटिटी कार्ड देखकर कोई भी सोचेगा ये फर्जी है। कार्ड में उसका नाम बेटमैन बिन सुपरमैन लिखा है। आमतौर पर खाड़ी देशों में दो नामों के बीच बिन लगाया जाता है। बिन का मतलब बेटा होता है। इस हिसाब से इस नाम का मतलब हुआ सुपरमैन का बेटा बेटमैन। वैसे इस नाम की हकीकत कुछ और है।



दरअसल, बच्चे के माता-पिता का संबंध जावा से है। जावा की सभ्यता में देवनागरी और संस्कृत का इस्तेमाल आज भी देखा जा सकता है। संस्कृत में किसी भी नाम या शब्द के आगे सू लगाना अच्छा या शुभ माना जाता है। यहां सुपरमन भी कुछ ऐसा ही नाम है। कार्ड में सुपरमन इंग्लिश में लिखा गया तो वो सुपरमैन जैसा पढ़ने में आ रहा है।



ऐसा ही कुछ बेटमैन के साथ भी है। इंडोनेशिया में बतमन नाम भी रखा जाता है। यही बच्चे का असली नाम है। ये भी इंग्लिश में कॉमिक कैरेक्टर जैसा लगता है। कुल मिलाकर बतमन बिन सुपरमन बेटमैन बिन सुपरमैन बन गया है। अब ये बच्च इस बारे में क्या महसूस करता है ये तो वो ही बेहतर जाने।
साभार:दैनिक जागरण

0 comments:

Post a Comment