Saturday, October 30, 2010

नेपाल में बजेगा चीन का रेडियो


काठमांडू। चीन ने नेपाल में अपने प्रभाव का विस्तार करते हुए देश में एफएम रेडियो के माध्यम से अपने कार्यक्रमों के प्रसारण की अनुमति प्राप्त कर ली है।

नेपाल के सूचना मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, सरकार ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल [सीआरआई] को पूरे देश में नेपाली व अंग्रेजी भाषाओं में अपने कार्यक्रम प्रसारित करने की अनुमति दे दी है। बीबीसी के बाद सीआरआई दूसरी विदेशी रेडियो सेवा है जिसे नेपाल में रेडिया प्रसारण के अधिकार मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि नेपाल में 96 अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनलों का भी प्रसारण होता है जिसमें से कई भारतीय चैनल हैं।

0 comments:

Post a Comment