लंदन। साठ के दशक में ब्रिटिश खुफिया जासूस जेम्स बांड की फिल्म में तमाम खूबियों से लैस फर्राटा भरती उनकी कार एस्टन मार्टिन डीबी-5 रिकॉर्ड कीमत में नीलाम हुई। यह कार ब्रिटेन के नीलामीघर सोथबी में बुधवार को 29 लाख पौंड [करीब 20 करोड़ रुपये] में बिकी। कारों के शौकीन अमेरिकी बिजनेसमैन हैरी येगी ने इसे खरीदा है। 1964-65 की सुपरहिट फिल्म गोल्डफिंगर और थंडरबॉल में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्कॉटिश अभिनेता सीन कोनेरी ने इस कार को चलाया था। नीलामीघर के अधिकारियों का कहना है कि इस कार की बोली 35 लाख पौंड [करीब 24 करोड़ रुपये] लगने की उम्मीद थी, लेकिन यह 29 लाख पौंड में ही बिक सकी। हैरी येगी ने बताया, जेम्स बांड की इस कार को खरीदने की ख्वाहिश हमेशा से मेरे मन में थी। अब मैं इसे ओहियो स्थित कारों के अपने निजी संग्रहालय में रखूंगा। उनके पास पहले से ही 25 नायाब कारों का संग्रह है। हैरी इस कार के दूसरे मालिक है। इससे पहले 1969 में यह कार अमेरिकी रेडियो प्रसारणकर्ता जेरी ली ने 12 हजार डॉलर [करीब साढ़े पांच लाख रुपये] में खरीदी थी। कार की खासियत : इस कार में मशीनगन, बुलेट प्रूफ शील्ड, घूमने वाली नंबर प्लेट, दूसरी कार का पीछा करने वाले [ट्रैकिंग] उपकरण से लैस है। इतना ही नहीं इसमें हटाई जा सकने वाली छत, स्मोकिंग स्क्रीन समेत तमाम खूबियां हैं। खास बात यह है कि इसमें लगी मशीनगन नकली है।
0 comments:
Post a Comment