Wednesday, November 10, 2010

इंटरनेट पर suicide लाइव


तोक्यो।। हाल ही में आई फिल्म पीपली लाइव एक किसान के आत्महत्या की कहानी को दिखाती है, लेकिन जापान में एक शख्स ने तो इंटरनेट के सामने ही खुद को खत्म कर डाला। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक जापान के उत्तर में स्थित सेंदाई शहर में 24 साल के एक शख्स को मंगलवार सुबह अपने अपार्टमेंट में मरा हुआ पाया गया।
अकेले रहने वाले इस व्यक्ति ने अगस्त से अपनी नौकरी से छुट्टी ली हुई थी। वह अपने काम को लेकर इंटरनेट पर शिकायतें करता था। सोमवार की रात एक वेबसाइट पर उसने लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की और मरने की अपनी योजना की घोषणा की। सुबह साढ़े पांच बजे उसने खुद को फांसी पर लटका लिया। उसकी घोषणा के बाद उसे ढेरों संदेश मिले, जिसमें से कुछ ने उसे जल्दी मरने को कहा तो कई संदेशों में ऐसा नहीं करने का आग्रह किया गया था।

0 comments:

Post a Comment