इस हफ्ते जापान में एशिया पेसिफिक सम्मेलन होना है। इसी बीच जापान की एक ब्रा निर्माता कंपनी ने ऐसी ब्रा पेश की है जो न सिर्फ ब्रेस्ट को संभालेंगी बल्की जापान के टूरिज्म को भी बढ़ावा देगी। ब्रा निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने बड़े साइज ब्रेस्ट के लिए एक खास डिजाइन ब्रा पेश की है। इसका नाम रखा गया है 'वेलकम टू जापान ब्रा'। कंपनी का कहना है कि इस ब्रा को बनाने की प्रेरणा टूर गाइड की ड्रेस से ली गई है। इस ब्रा की खासियत यह होगी कि इसमें एक स्क्रीन लगा होगा जिसपर जापान के खास टूरिस्ट स्पाट्स की तस्वीरें और उनके बारे में जानकारी होगी। यही नहीं इस इसमें तीन इलेक्ट्रॉनिक बटन भी लगे होंगे जिन्हें दबाने पर इंगलिश, चाइनीज और कोरियन भाषा में स्वागत जानकारी दी जाएगी।
यही नहीं ब्रा के दोनों तरफ टूर गाइड का झंडा भी होगा। कंपनी का कहना है कि जब ब्रा पहनकर गाइड टूरिस्टों को गाइड नहीं कर रही होंगी उस वक्त यह झंडे उसे आकर्षक लुक देंगे। हालांकि खास तौर पर टूरिस्ट गाइडों के लिए बनाई गई यह ब्रा बिक्री के लिए नहीं है। इसे जापान में टूरिस्टों को आकर्षित करने के उद्देश्य से ही बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment