वाशिंगटन। अमेरिका में एक दंपती अनोखा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। उनकी ख्वाहिश दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने की है। अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी प्रांत टेनेसी के बैट्स दंपती ने पिछले महीन अपने 18वें बच्चे को जन्म दिया। अब ये दंपती अपने ही देश के अरकांसस प्रांत के विश्व विख्यात डग्गर फैमिली के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं। डग्गर दंपती के 19 बच्चे हैं। पर्यावरण विशेषज्ञ और गौरवान्वित पिता 45 वर्षीय गिल बैट्स ने बताया, बच्चे भगवान का आशीर्वाद होते हैं। हम चाहते हैं कि यह आशीर्वाद हमें मिलता रहे। हम कई और बच्चों को जन्म देना चाहते हैं। बच्चों की मां 43 वर्षीया केली बैट्स ने कहा, हमें बच्चों से बहुत प्यार है और हमारा प्रत्येक बच्चा परिवार में नई खुशी लेकर आता है।
बैट्स दंपती 23 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे और केली तब से हर साल गर्भवती हो जाती हैं। उनकी सबसे बड़ी संतान 21 साल की और सबसे छोटी एक महीने की है। इस दंपती के आठ बेटे और दस बेटियां हैं।बड़े परिवार के हिसाब से इनका घर भी काफी बड़ा है। पांच बैडरूम वाले इस घर में आठ बाथरूम, दो रसोई, एक बड़ा डाइनिंग रूम और नर्सरी के साथ एक स्टडीरूम भी है। परिवार में जुड़ाव बना रहे इस वजह से इन्होंने अपने घर में टीवी नहीं रखा है। परिवार का अधिकांश समय गेम्स खेलने और गाने-बजाने में निकलता है। परिवार के लिए खास तौर पर बड़ी डाइनिंग टेबल बनवाई गई है। हर रोज इतने सारे लोगों के कपड़े धोने के लिए घर में चार वाशिंग मशीन हैं।
0 comments:
Post a Comment