Friday, November 12, 2010

ज्यादा काम से प्रभावित हो रही है चीनियों की यौन क्षमता


बीजिंग. अधिकांश चीनी अपने यौन जीवन से नाखुश हैं। इसके लिए वे काम के बोझ को दोषी मानते हैं। समाचार पत्र 'चाइना डेली' के मुताबिक एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि 70 फीसदी चीनी पुरुष एक महीने में दो से पांच बार ही शारीरिक सम्बंध बना पाते हैं। चाइनीज मेडिकल डेवलपमेंट रिसर्च काउंसिल के अधिकारी झांग यिलान ने इस सम्बंध में कहा, "हमारे यहां के पुरुषों की यौनशक्ति में लगातार कमी आ रही है। हमारे यहां के पुरुष एक महीने में दो से पांच बार ही शारीरिक सम्बंध बना पाते हैं जबकि यूरोप के पुरुष एक हफ्ते में दो से पांच बार शारीरिक सम्बंध बनाने में सक्षम होते हैं।" इस सर्वेक्षण में 33,000 पुरुषों को शामिल किया। पांच महीने तक चले इस सर्वेक्षण से यह बात सामने आई कि 70 फीसदी पुरुषों ने माना है कि शारीरिक सम्बंध को लेकर वे संतुष्ट नहीं हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक काम के बोझ में दबे चीनियों को इतना भी वक्त नहीं मिलता कि वे अपनी क्षीण होती यौनशक्ति की जांच कराएं। सिर्फ एक प्रतिशत लोग ही इसकी जांच के लिए डॉक्टर के पास पहुंचते हैं।

0 comments:

Post a Comment