Friday, November 12, 2010

कैदियों को मिलेगी सनबेड और इंटरनेट की सुविधा

मॉस्को। रूस की एक कुख्यात जेल में कैदियों के स्वास्थ्य को सुधारने की कवायद शुरू की गई है। इसके तहत कैदियों के लिए जल्द ही सनबेड का इंतजाम किया जाएगा। सनबेड एक विशेष उपकरण होता है, इससे निकलने वाली पराबैंगनी किरणें सूर्य के प्रकाश के समान होती है। यानी जेल की काल कोठरी में धूप से वंचित कैदी भी कृत्रिम सूर्य की रोशनी का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने रिश्तेदारों से बात करने के लिए फोन और इंटरनेट की सुविधा कुछ शर्तो के साथ देने की भी तैयारी है। 19वीं शताब्दी की किलेनुमा बुटायरिका नाम की यह जेल मध्य मॉस्को में स्थित है। इस जेल में सोवियत संघ के प्रख्यात लेखक एलेंक्जेंडर सोल्झेंट्सन और इसाक बावेल से लेकर जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के भतीजे हेनरिक तक सजा काट चुके हैं। इस साल के शुरू में यहां आधे से ज्यादा कैदियों में एड्स और टीबी समेत कई खतरनाक बीमारियां देखी गई हैं। यह सब एक्सपायर हो चुकी दवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का नतीजा है।
जेल प्रमुख सरगेई तेलयांतिकोव ने बताया, कैदियों के लिए चिकित्सकीय प्रयोग के तहत इस साल के अंत तक यहां सनबेड लगवा दिए जाएंगे। 2009 में इसी जेल में खराब चिकित्सा व्यवस्था और अत्यधिक भीड़भाड़ के चलते वकील सरगेई मैग्नीटिस्काई की मौत हो गई थी। उसके बाद जेल में सुधार कार्यक्रमों की पहल की गई। मरने से पहले 37 वर्षीय सरगेई ने बताया था कि उसे गैरकानूनी ढंग से जेल में रखा गया था और निवेदन करने के बावजूद चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई थी।

0 comments:

Post a Comment