Saturday, November 13, 2010

न्यूड़ हो रहे चीनी जोड़े, सामाजिक संगठनों ने नाक-भौं सिकोड़े

बीजिंग. चीन में इन दिनों नवविवाहित जोड़ों द्वारा अपनी न्यूड़ तस्वीरें खिंचवाने का क्रेज़ ज़ोरों पर है। अंग्रेजी समाचार एजेंसी एएफपी की हालिया रिपोर्ट के अनुसार चीन में चल रही बदलाव की बयार के बीच युवा वर्ग शादी के अपने हसीन पलों को सहजने के लिए शादी की न्यूड़ तस्वीरें खिंचवा रहा है।
हालांकि युवा जोड़ों द्वारा उठाए जा रहे इस कदम का चीन में ही विरोध भी शुरू हो चुका है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार चीन के ही एक वैडिंग प्लानर 'शंघाई वैडिंग ट्रेड एसोसिएशन' ने चेतावनी दी है की वो चीन सरकार पर दबाव डालेगा कि नवविवाहित जोड़ों द्वारा न्यूड़ तस्वीरें खिंचवाने की इस प्रथा को तत्काल बैन किया जाए।
वहीं अन्य सामाजिक संगठनों ने भी शंघाई वैडिंग ट्रेड एसोसिएशन का समर्थन करते हुए ऐसी किसी भी फोटो शूट को बैन करने की मांग की है।
शंघाई वैडिंग ट्रेड एसोसिएशन के अनुसार शादी एक पवित्र बंधन है और इस तरह की ओछी हरकत से सामाजिक तानेबाने का बिखरना तय हो जाता है। संगठन के वाइस प्रेसिडेंट ही लीना के अनुसार,"हम सरकार पर दबाव बनायेंगे कि जल्द से जल्द इस प्रथा को बैन किया जाए"।

0 comments:

Post a Comment