Monday, November 8, 2010

सूंघ लीजिए क्रिस्टल, इससे घटेगा मोटापा


लंदन। लोग मोटापा घटाने के लिए जाने कितने जतन करते हैं, परंतु अब उनकी समस्या शीघ्र ही दूर होगी। वैज्ञानिकों ने ऐसा क्रिस्टल तैयार किया है, जिसकी सुगंध से लोगों को पेट भरे होने का अहसास होगा। इस क्रिस्टल को भोजन पर बिखेरना होगा और इसकी सुगंध के कारण लोगों का थोड़े खाने में ही पेट भर जाएगा। इस प्रकार उन्हें मोटापे से मुक्ति मिल जाएगी। इस क्रिस्टल का नाम 'सेंसा' है।
वजन घटाने में कारगर यह क्रिस्टल आने वाले समय में पनीर और कॉफी के स्वाद में प्राप्त होगा। 'डेली टेलीग्राफ' के अनुसार यह क्रिस्टल अगले वर्ष ब्रिटेन में उपलब्ध होगा। क्रिस्टल को विकसित करने वाले न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. एलन हिर्ष का कहना है कि इसकी सुगंध से शरीर को यह संदेश मिल सकेगा कि पेट भर गया है।
यह क्रिस्टल अमेरिका में उपलब्ध हैं और इन्हें शीघ्र ही कनाडा, मेक्सिको और जर्मनी में भी उपलब्ध कराया जाएगा। विशेषज्ञों का दावा है कि वजन घटाने के अन्य उपायों की तुलना में यह क्रिस्टल अधिक कारगर साबित होंगे।

0 comments:

Post a Comment